Seema Pal
देश में जहां ठंड का पारा बढ़ रहा है वहीं बिहार में राजनीति गर्मी बढ़ा रही है। राज्य में अब नीतीश कुमार के नेतृत्व पर ही सवाल उठ रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू सीएम फेस को लेकर बवाल शुरू हो गया है। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार की पार्टी में उनकी कुर्सी छीनने की बड़ी साजिश हो रही है। राजद ने तो सीएम नीतीश कुमार को खुला ऑफर तक दे दिया है कि अगर नीतीश कुमार चाहें तो तो राजद में आ सकते हैं।
उधर, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि राजद के दर्जनभर नेता एनडीए के संपर्क में हैं। वहीं जवाब में राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी बोल दिया कि जदयू के चार नेता बीजेपी के संपर्क में हैं। इन चार नेताओं में दो नेता दिल्ली और दो नेता पटना में हैं।
जीतन राम मांझी ने कहा, “2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे। मांझी बोले, यह बात सभी घटक दलों के नेताओं ने कह दी है। इसमें अब किसी को कोई शक नहीं है।”