
खीरों -रायबरेली। अधारखेड़ा मजरे धुराई में शनिवार को देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने गए एक कार सवार प्रेमी पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा । ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी युवक से पूँछतांछ की । लगभग 3 घण्टे चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि मेड़ौली निवासी एक युवक सीएचसी खीरों के निकट एक मेडिकल स्टोर संचालित करता है । वह प्रतिदिन वाहन बदल-बदल कर चार पहिया वाहनों से देर रात उनके गाँव आता है । वाहन रनापुर और अधारखेड़ा के बीच में गाँव से बाहर खड़ा कर देता है । ग्रामीणों में इस बात को लेकर चर्चा है कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने आता है । जबकि दोनों प्रेमी युगल की अलग-अलग शादी भी हो चुकी है ।
इसी मामले को लेकर युवक के परिवार में भी कलह चल रही है । शनिवार की रात लगभग 11 बजे आरोपी युवक कार द्वारा अपनी प्रेमिका से मिलने पहुँचा । ग्रामीणों को यह बात नागवार गुजरी और लगभग एक सैकड़ा ग्रामीण एकत्र हो गए । सूचना पर जब तक पुलिस पहुँचती गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी की कार क्षतिग्रस्त कर दी थी । पुलिस ने पहुँचकर मामले की जाँच शुरू की तो लगभग 3 बजे रात में आरोपी युवक प्रेमिका के घर से निकला । जाँच में पुलिस को युवक के कब्जे से कुछ शक्तिवर्धक दवाएं व अन्य सामग्री भी मिली । इसी दौरान आरोपी युवक को बचाने के लिए प्रेमिका भी सामने खड़ी हो गई । जिससे पुलिस ने युवक को छोड़ दिया । जबकि आरोपी युवक के अभिभावकों ने भी युवती के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग को स्वीकार करते हुए बताया कि इसी वजह से युवक की पत्नी व परिवार में आपसी कलह चल रही है । प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भेजकर मामले की जाँच की गई है । आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार किया है । तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी ।