
मुम्बई. पैन इंडिया ग्रुप द्वारा प्रतिष्ठित नेशनल-लेवल ब्यूटी पेजेंट “मिस एंड मिसेज़ इंडिया 2025” सेंट एंड्रयूज ऑडिटोरियम, बांद्रा, मुंबई में भव्य रूप से आयोजित किया गया. यहां विशिष्ठ अतिथियों के रूप में आशिकी हीरो राहुल रॉय और एक्ट्रेस नीतू चंद्रा जैसी हस्तियां उपस्थित रहीं. डॉ गौतम बनर्जी द्वारा आयोजित इस खूबसूरत सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता रही जॉयशिखा मजूमदार
(विनर मिस कैटगरी), दिव्या महेंद्र वसावे (विनर
मिसेज कैटगरी) और अद्रिका घोष (विनर टीन कैटगरी).

MMI के जूरी सदस्यों में श्रीमती सोमा बनर्जी डायरेक्टर, पैन इंडिया ग्रुप, सुप्रिया मुखर्जी मिसेज़ एशिया पैसिफिक, मिसेज़ यूनिवर्स (परफेक्ट), अनुष्का घोष मिस इंडिया (खादी), मिस यूनिवर्स इंडिया, 2026 का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, स्प्लिट्सविला 2025 की पार्टिसीपेंट, डॉ. पायल दलाल डायरेक्टर, JD इंस्टीट्यूट, डॉ. निदा खतीब डायरेक्टर, डेंटोक्राफ्ट, मार्क रॉबिन्सन प्रसिद्ध सेलिब्रिटी फैशन कोरियोग्राफर और सैयद खिजर मिस यूनिवर्स कोरियोग्राफर के नाम उल्लेखनीय है. कई चाइल्ड आर्टिस्ट को भी यहां सम्मान मिला.
फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने कहा “मिस एंड मिसेज़ इंडिया 2025 एक ऐसा पेजेंट है जिसमें उम्र की कोई सीमा नहीं है. ये एक अनोखा कॉन्सेप्ट है. एक ऐसा प्लेटफार्म जहां सभी हुनरमंद भाग ले सकते हैं और अपना हुनर दिखा सकते हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होना मेरे लिए यादगार लम्हा रहा जहां मैंने कई प्रतिभाशाली चेहरों को देखा. सभी विजेताओं को बधाईयाँ लेकिन मैं इसमे शामिल होने वाले सभी प्रतियोगियों से कहूँगी कि इस पेजेंट मे हिस्सा लेना और ऐसे मंच पर खड़े होना ही आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए काफी है.”

डॉ गौतम बनर्जी ने नीतू चंद्रा और राहुल राय का आभार जताया और कहा कि ये पेजेंट अपने आप मे बहुत अनोखा है. इसमे किसी तरह की कोई शर्त नहीं है. हर उम्र, हाइट, रंग और हर इलाके की प्रतियोगी भाग ले सकती हैं. हमारी टीम उन्हें निखारने और संवारने का काम करती है. गुजरात महाराष्ट्र, बंगाल से लेकर उत्तरप्रदेश तक की प्रतियोगी इसमे बहुत कॉन्फिडेंस के साथ शामिल हुईं. इसकी सफ़लता से टीम उत्साहित है और अगले साल हम फिर इसे आयोजित करेंगे.”















