बारिश ने मचाही तबाही, मुआवजा दे प्रशासन: पवन गुजर्र

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। जनपद मेरठ समेत पूरे प्रदेश में भारी बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। किसान, मजदूर के घर बरसात से गिर गए। भाकियू अजगर ने पीड़ितों का त्वरित गति से सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति व मुआवजा प्रदान करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।

पश्चिमी प्रदेश प्रभारी पवन गुजर्र ने बताया, मेरठ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण किसानों, मजदूर और गरीबों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है। खेतों में खरीफ के साथ ही रबी की फसल को भी इससे काफी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा जिन गरीबों के कच्चे मकान थे, वह भी इस बारिश में धराशाई हो गए। इस मूसलाधार बारिश से रबी की बुआई भी पिछड़ गई है। जिससे पैदावार पर भी असर पड़ेगा। पिछले दिनों तेज हवा के साथ बारिश होने से किसानों के खेतों में पकी खड़ी बाजरा, ज्वार, धान, तिल उर्द की फसलों से भरी खेतों में पानी भरने के कारण फसलें सड़ने की कगार पर पहुंच गई है। तेज हवा के साथ वर्षा होने से धान की फसल खेतों में ही बिछ गई है, जिसका काफी बुरा असर किसानों की जीविका पर पड़ेगा। किसान, मजदूर और गरीबों के हित में भाकियू (अजगर) मांग करती है कि पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर अमित भारद्वाज, अनिकेत चौधरी, रविंद्र पार्षद, वकील मंसूरी, अमजद अली, निशांत भड़ाना, ललित विकाल आदि मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें