उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश के कारण हुए हादसों में 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जब कि सात अन्य लोग घायल हैं. इसके साथ ही राज्य में पिछले छह दिनों में बारिश के कारण मरने वालों की संख्या 92 पहुंच चुकी है. साथ ही घायलों की संख्या भी 90 के पार पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि बारिश के कारण राज्यभर में 50 से ज्यादा मवेशी मारे जा चुके हैं. जब कि 600 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है.
11 people dead, 7 injured due to heavy rainfall and lightning in 11 districts of Uttar Pradesh since yesterday. 540 houses damaged pic.twitter.com/p8VjQhip2Q
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 1, 2018
वहीं कानपुर के हुलागंज में बुधवार सुबह एक तीन मंजिला इमारत गिर गई. चार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. फिलहाल घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
Kanpur: A three-storey building collapsed this morning in Hulaganj, four people have been rescued. No casualties have been reported yet. Police and fire dept are present at the spot. pic.twitter.com/fXHUyKV1vx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 1, 2018
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि पीड़ितों को जल्द से जल्द आर्थिक और मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जाए. साथ ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से उन इलाकों का दौरा करने को भी कहा है जहां बारिश के कारण सबसे ज्यादा तबाही मची है.