
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। प्रसिद्ध समाजसेवी व व्यापारी नेता विवेक कुमार अग्रवाल और उनके परिजनों ने सर्दी के मौसम मे गरीब बेसरा लोगों को सर्दी से बचाने के लिए 125 कंबल एसडीएम, सीओ के हाथों से गरीबों में वितरित कराए।उप जिलाधिकारी नजीबाबाद संजय कुमार बंसल व क्षेत्राधिकारी पुलिस नजीबाबाद अनिल कुमार सिंह ने उनकी इस समाज सेवा की भावना की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने नगर के अन्य समाजसेवियों व समाजसेवी संगठनों से भी आह्वान किया कि वह भी आगे आए और इस प्रकार के सेवा कार्य में सहयोग प्रदान करें।क्षेत्राधिकारी पुलिस नजीबाबाद अनिल कुमार सिंह ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। किसी भूखे को अन्न और नंगे को वस्त्र दान करना सबसे अधिक पुण्य का काम है। हमें बढ़ चढ़कर इस कार्य में भाग लेना चाहिए।समाजसेवी व व्यापारी नेता विवेक अग्रवाल और उनके पुत्र यश अग्रवाल ने कहा कि उनके परिवार की ओर से कांवर सहायता शिविर, कंबल वितरण समारोह के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्यों में हमेशा योगदान दिया जाता है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हम आगे भी इसी प्रकार सेवा कार्यों में बढ-चढ़ कर भाग लेते रहें।125 कंबल विवेक कुमार अग्रवाल द्वारा वितरित कराए गए। इस अवसर पर सीमा अग्रवाल , स्नेहा अग्रवाल ,महेंद्र टाॅक ,धर्मवीर, संजय जैन, राजपाल चौहान, अनुज शर्मा, संतराम शर्मा, अमित, नरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।