CM भजनलाल शर्मा को जान से मारना चाहता है ये कैदी, सालावास जेल से आई कॉल

दौसा : राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया। शुक्रवार रात को आई फोन कॉल के बाद पुलिस महकमे में तुरंत सक्रियता दिखी और जांच शुरू की गई। पुलिस ने पता लगाया कि दौसा जिले की सालावास जेल में बंद एक कैदी ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी।

इस कैदी की पहचान 29 वर्षीय रिंकू के रूप में हुई है, जो दुष्कर्म के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। रिंकू ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके मुख्यमंत्री को धमकी दी थी। जांच में पुलिस ने पाया कि कॉल की लोकेशन सालावास जेल से थी।

तलाशी अभियान में मोबाइल फोन बरामद

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सालावास जेल में गहन तलाशी अभियान चलाया, जो सुबह 3 बजे से लेकर 7 बजे तक जारी रहा। इस दौरान पुलिस ने जेल से एक मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

पिछले साल भी मिल चुकी थी धमकी

यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली हो। जुलाई 2024 में भी उन्हें इसी प्रकार की धमकी मिली थी। उस समय भी आरोपी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके धमकी दी थी और इस बार भी उसी प्रकार का पैटर्न देखा गया। पिछले साल भी जेल में तलाशी अभियान चलाया गया था, जिसमें 10 मोबाइल फोन बरामद हुए थे। उस समय आरोपियों में एक दुष्कर्म के आरोपी पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग निवासी नीमो का नाम सामने आया था।

पिछले साल जनवरी महीने में भी जयपुर की केंद्रीय जेल से मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी मिली थी। इस घटना के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए जयपुर सेंट्रल जेल के कार्यवाहक अधीक्षक ओम प्रकाश, हेड वार्डन अजय सिंह राठौड़ और मनीष यादव को निलंबित कर दिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना