केनफाउंट एकेडमी में रक्षाबंधन प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

कोल्हुई,महराजगंज।केनफाउंट एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल रुद्रपुर शिवनाथ में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर रंगारंग राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिस में विद्यालय के प्रांगण में उत्साह और भाई–बहन के पवित्र बंधन की भावना का वातावरण छाया रहा।

प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने अपनी सृजनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगी राखियों में छात्रों ने पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइन का सुंदर मेल प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल ने सृजनात्मकता, स्वच्छता और विषय की प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रिया पी०एन ने विद्यार्थियों को रक्षाबंधन के सांस्कृतिक और नैतिक महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह पर्व भाई–बहन के अटूट स्नेह, विश्वास और सुरक्षा के भाव का प्रतीक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक