राशन डीलर पर घटतोली व माप से कम देने का आरोप

प्रधान पति की शिकायत पर जांच करने पहुची खाद्य एवं माप विभाग की टीम

अरनोटाI पिनाहट की ग्राम पंचायत ,अरनोटा के राशन डीलर द्वारा घटतोली व मानक से कम राशन देने की शिकायत प्रधान पति द्वारा करने पर खाद्य विभाग व माप विभागषकी टीम मोके पर जांच करने पहूची।जिनको शिकायत सही पाये जाने पर जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियो को भेजकर कार्यवाही करने की बात कही है।
अरनोटा प्रधान रूमा देवी के पति रामनिवास वर्मा ने गुरुवार को खाद्य विभाग व माप विभाग से फोन पर शिकायत की कि उनकी ग्राम पंचायत की इकलौती राशन की दुकान छतोलीपुरा मे है।जिस पर करीब 900 राशन कार्ड है।राशन डीलर शिवनाथ सिह मनमानी से लोगो को राशन बांटता है।वही एक यूनिट पर पांच किलो गेहू की जगह चार किलो गेहू देता है।उसे भी घटतोली कर कम कर देता है।जिसका लोगो द्वारा विरोध करने पर दबंगई दिखाते हुऐ मारपीट पर उतारु हो जाता है।जिससे राशन कार्ड धारको को शासन द्वारा भेजी हुई खाद्य सामग्री सही तरीके से उपलब्ध नही हो पा रही है।शिकायत पर मौके पर खाद्य अधिकारी बाह अनिल श्री वास्तव व माप विभाग से उपेन्द्र सिह मामले की जांच करने गुरुवार दोपहर करीब दो बजे पहूचे।अधिकारियो को मोके पर आया देख प्रधान पति रामनिवास वर्मा समेत करीब पचास कार्ड धारक मौके पर पहूच गये।जिन्होने शिकायत की का राशन डीलर मानक से कम व घटतोली दोनो काम कर रहा है।जिससे लोगो को उनका हक पूरे नही मिल रहा है।वही अधिकारियो ने लोगो को कार्यवाही का भरोसा दिलाया।वही खाद्य इंस्पेक्टर बाह अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि माप विभाग व खाद्य विभाग की टीम मौके पर गयी थी।घटतोली व मानक से कम राशन देने का मामला मिला है।जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारायो को भेजी जायेगी व राशन डीलर के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें