पुष्प अर्पित करके दिवंगत फायर सर्विसकर्मियों को किया याद

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। अग्निशमन सेवा सप्ताह के आयोजन में प्रथम दिन गुरुवार को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर फायर स्टेशन पुलिस लाइन में शोक परेड का आयोजन किया गया। समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुष्पचक्र चढ़ाकर दिवंगत फायर सर्विस कर्मियों को श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित किए गए तथा पिन फ्लैग लगाए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी द्वारा बताया गया, 14 अप्रेल 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज में अचानक आग लग गई, जिसमें काफी मात्रा में विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण रखे हुए थे। इस घटित भीषण अग्निकाण्ड पर काबू पाने की कोशिश में 66 अग्निशमन कर्मियों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी, उन दिवंगत अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रति वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस एवं उसी दिन से एक सप्ताह तक अग्निसुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2022 तक अग्निसुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर, पुलिस अधीक्षक अपराध अनित कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सन्तोष कुमार राय एवं जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व फायर सर्विस, पुलिस लाइन के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें