
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माणाधीन पाइप पेयजल परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि टंकी के निर्माण के लिए भूमि चयनित एवं जांच कर उसको तत्काल कार्यदायी संस्था को देना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां कहीं भी भूमि विवादित पायी जाती है तो कोर्ट केस स्थित के आधार पर उसको जल्द से जल्द कब्जामुक्त कराना सुनिश्चित करें, जिससे परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके। उन्होंने कहा कि हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए तीव्र गति कार्य किए जाए, इसमें लापरवाही किसी भी हालत में सहन नहीं की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जूनियर इंजीनियर अपने द्वारा प्रतिदिन किए गए कार्यों की फोटो व वीडियो उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की उच्च प्राथमिकता में शामिल परियोजना है, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पेयजल परियोजनाओं में प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित किया कि टंकी के निर्माण व पाइप लाइन बिछाने का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाय, कार्य मे तेजी लाने के लिए मैन पावर बढ़ाकर कार्य कराए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर भूमि विवाद है संबंधित उप जिलाधिकारी से व्यक्तिगत कार्यदायी संस्थाएं मिलकर निस्तारण कराये और कार्य प्रारंभ कराये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।