रालोद पदाधिकारियो ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट पर सौंपा ज्ञापन

बारिश ओलावृष्टि से खराब हुईं फसलों के मुआवजे की मांग की

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। प्रदेश में बारिश ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुक्सान से किसानो के सामने आएं आर्थिक संकट को लेकर मुआवजा दिए जानें को मुख्य्मंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट पर डीएम द्वारा अधिकृत आधिकारी को सौंपा। रालोद पदाधिकारीयो ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि बीते कुछ दिनों से पूरे प्रदेश में बेमौसम बारिश ओलावृष्टि तेज आंधी के कारण किसानों की आलू, गेहूं, सरसो, मटर मसूर, तथा आम की फसल चौपट हो गई है। एक तरफ किसान पहले से ही परेशान चल रहा था उस पर कुदरत के इस कहर ने उसकी कमर तोड़ने का काम किया है। ऐसे में किसान की लागत भी नहीं निकल पायेगी। बही प्रदेश के कई जनपदों महोबा, मिर्जापुर, जौनपुर, हमीरपुर आदि में आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई। प्रदेश सरकार किसान हित में आकाशीय बिजली से मौत का शिकार हुए लोगों के परिजनों को 20,20, लाख रुपए का मुआवजा देऔर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए एवम् फसलों में हुए नुक्सान का उचित मुआवजा दिया जाए तथा किसानो के सभी तरह के कर्जे माफ कीए जाएं। ज्ञापन देने वालों में युवा राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष अमर सिंह पचहरे, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव निरंजन सिंह पौनिया, जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ राजवीर सिंह, इंद्रजीत सिंह, शेर सिंह राना, बलजीत सिंह, यूनिश खान, चौ. धर्मपाल सिंह, डॉ. मुन्नेश कुमार, सत्यवीर सोलंकी, शिवा चौधरी, चौ. जितेंद्र सिंह, आमिर खान, पीएस पोनियां, नवीन शर्मा, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, प्रताप सिंह, विजेंद्र सिंह, महेश कुमार फौजी, ओमवीर सिंह, पप्पू सिंह, भानु प्रताप सिंह आदि पदाधिकारी कार्यकर्त्ता शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें