अभियान चलाकर सड़कों को किया जाए गडड मुक्त: आयुक्त

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। आयुक्त कार्यालय सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमार जे की अध्यक्षता में शासन के 37 विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। समीक्षा बैठक में आयुक्त द्वारा सख्त निर्देश देते हुये समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि दिये गये लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक ढंग से शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।

निमार्णाधीन परियोजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति लाते हुये पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं के संबंध में संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि ऐसी परियोजनाओं का जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोकार्पण कराया जाये। सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति लाते हुये पात्रों को लाभ दिलाया जाये। विभागीय अधिकारी यह भी सुनिश्चित कर लें कि किसी भी स्तर पर लापरवाही की स्थिति में जिम्मेदारी तय करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। आयुक्त ने विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुये सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभाग की समीक्षा कर आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें तथा अधिकारी शिकायतकर्ता से फोन पर फीडबैक प्राप्त करें। उन्होंने चिकित्सा विभाग के मंडलीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि झोलाछाप डाक्टरों एवं अवैध नर्सिंग होम के विरूद्ध अभियान चलाया जाये, प्रसुताओं को प्रसव के उपरांत घर तक एम्बुलेंस द्वारा पहुंचाया जाना भी सुनिश्चित कराये। आयुष्मान गोल्डन कार्ड में शत-प्रतिशत प्रगति लायी जायें। कहा कि ये सभी कार्य धरातल स्तर पर भी दिखायी देने चाहिए। आयुक्त द्वारा गन्ना विभाग के मंडलीय अधिकारियों से बकाया गन्ना भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा चीनी मिलों के अंतर्गत आने वाली सड़कों की मरम्मत कराने हेतु निर्देशित किया एवं पीडब्लूडी विभाग के मंडलीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गड्डा मुक्त अभियान के तहत सड़कों को शत-प्रतिशत गडड मुक्त कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर अपर आयुक्त चैत्रा वी, जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ शशांक चौधरी, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन, सभी जिलों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें