आर एस ने किया बस स्टैंड का अवलोकन

लोगों ने की डिपो बनाने व गाड़ियां बढ़ाने की मांग

आर एम ने गुरुवार से गाड़ीयां बढ़ाने की कही बात व डिपो बनाने का किया जायेगा प्रयास

भास्कर समाचार सेवा

नौहझील– कस्बा नौहझील स्थित रोडवेज बस स्टैंड का बुधवार दोपहर को आर एम एवं ए आर एम द्वारा निरीक्षण किया गया। लोगों ने आर एम से नौहझील बस स्टैंड को डिपो बनाने व सभी रुटों के लिए बसों की मांग की,आर एम द्वारा गुरुवार से ही बसें बढ़ाने की बात कहते हुए लोगों को आस्वस्त किया है।
बुधवार दोपहर अचानक आर एम ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल,ए आर एम मदन मोहन शर्मा,एस एम अनुराग यादव,एस एस संतोष अग्रवाल व एई अनिल कुमार शर्मा बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां सेवानिवृत्त रोडवेज ड्राइवर व कंडक्टरों द्वारा सभी का फूल मालाएं पहनाकर व स्वाफा बांधकर स्वागत किया गया। यहां एकत्रित लोगों ने आर एम से दोपहर दो बजे बाद गाड़ी न होने की बात कही व डिपो बनाने की मांग की। वहीं आर एम सभी लोगों को आश्वस्त करते हुए गुरुवार से गाड़ियां बढ़ाने की बात कही।इस मौके पर योगेन्द्र भारद्वाज,एनडी पाठक, ओमप्रकाश पाठक, मुंशीलाल कंडक्टर,मंशुकलाल, शिवराज सिंह,लाल चौधरी प्रधान पारसोली, जगन्नाथ चौधरी, विजय पाठक, संजय गुप्ता, झम्मन गुप्ता, शंकर अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

वर्जन

लोगों द्वारा नौहझील डिपो की मांग की गई है व दोपहर बाद यहां से बसें न होने की बात कही गई है।डिपो के लिए पूर्ण रूप से कह तो नहीं सकता लेकिन पूरा प्रयास किया जायेगा। वहीं दोपहर बाद दो गाड़ियां एक नौहझील से छाता होकर व एक नौहझील से राया होकर एक दो दिन में प्रारंभ की जायेंगी व शाम के लिए एक गाड़ी नौहझील से मथुरा के लिए शाम छै बजे व मथुरा से नौहझील के लिए रात आठ बजे के लिए भी प्रारंभ कर दी जायेंगी।
आर एम ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें