दैनिक भास्कर डिजिटल
कासगंज जिले की तीर्थ नगरी सोरों में मामूली विवाद के चलते 2 लोगों में कहासुनी और मारपीट हो गई, जिसके बाद दोनों तरफ से इकट्ठे हुए लोगों में पहले मारपीट हुई और बाद में एक समुदाय की तरफ से इकट्ठी हुई भीड़ ने शहर में जमकर बवाल मचाया।मामले की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और भीड़ को खदेड़ा, बवाल की आशंका देखते हुए पूरे शहर में बाजार बंद हो गया और लोग अपने घरों में दुबक गए।फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक समुदाय के चार नामजद व 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, शांति व्यवस्था के लिए एसडीएम सदर पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने शहर में फ्लैग मार्च किया है।
आपको बता दें तीर्थ नगरी सोरों के मोहल्ला योग मार्ग निवासी प्रशांत किशोर शास्त्री तीर्थ नगरी के बटुक नाथ मंदिर में पूजा करने जा रहे थे, आरोप है कि जब वह शहजाद की दुकान के सामने पहुंचे तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में उनकी मोटरसाइकिल का पहिया गड्ढे में चला गया।गड्ढे में भरे पानी के छींटे शहजाद के ऊपर गिर गए, जिसको लेकर आरोपी ने पीड़ित के साथ गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और पीडत के साथ मारपीट कर दी।पीड़ित प्रशांत किशोर शास्त्री के साथ हुई मारपीट की खबर सुनकर भीड़ एकत्रित हो गई, और शहर में बवाल की स्थिति पैदा हो गई। आक्रोशित भीड़ ने तीर्थ नगरी में जमकर उत्पात मचाया।कैमरे के सामने ना आने की स्थिति में स्थानीय लोगों ने बताया अपने साथ हुई मारपीट की तहरीर लेकर पीड़ित प्रशांत किशोर शास्त्री थाने गए थे, लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की।जिसके बाद भड़की भीड़ ने शहर की दुकानों में तोड़फोड़ कर दी , उग्र हुई भीड़ ने दूसरे समुदाय की दुकानों को निशाना बनाते हुए जमकर तोड़फोड़ की , सब्जी के ठेले, चूड़ियों की दुकाने और सब्जी मंडी में आक्रोशित भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की।बवाल की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और हंगामा कर रही भीड़ को खदेड़ा, बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस ने पीड़ित प्रशांत किशोर शास्त्री की तहरीर पर चार नामजद व 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया।
मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर पंकज कुमार मौके पर पहुंच गए और उन्होंने तीर्थ नगरी में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।