नवरात्रि में मीट की दुकान खोलने पर हंगामा

भास्कर समाचार सेवा पहासू।क्षेत्र में नवरात्रि पर्व के दौरान हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा जगह जगह मीट की दुकानों को बंद कराने के लिए थानों में ज्ञापन देकर अपनी मांग की थी। लेकिन इतने पर कुछ दुकानदारों द्वारा चोरी छिपे मीट को बेचने का कार्य किया जा रहा है। ऐसा ही मामला पहासू कस्बे में प्रकाश में आया है। जहां पर कस्बा निवासी यासीन नामक व्यक्ति धड्डले से मीट को बेचने का कार्य कर रहा था। जिस को लेकर हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों द्वारा इसका विरोध किया। जिसके कारण दोनों पक्षों में काफी विरोध हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर तुरंत पुलिस टीम पहुंच कर मामले को शांत किया। वहीं हिन्दू संगठन के पदाधिकारी माधव राव होल्कर ने थाने में तहरीर देकर नियमनुसार कार्यवाही करने की पुलिस से मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें