सहजनवा थाना क्षेत्र के भिटी रावत स्थित एक पटाका फैक्ट्री के बगल मे स्थित गोदाम मे सिलेंडर फटने से अचानक बिस्फोट हो गया। जिससे फैक्ट्री के बगल के गोदाम की दीवार गिर गई।
तेज धमाका से सहमे लोग
सहजनवा के भीटी रावत मे एक लाइसेंसी पटाके की फैक्ट्री के बगल के गोदाम मे मंगलवार को अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था की आस पास के लोग उसकी आवाज सुन सहम गए। और फोरलेन पर अफरा तफरी का माहौल हो गया और काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और विस्फोट स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित पटक दुकान में लगे कांच के शीशे व सीमेंट शीट क्षतिग्रस्त हो गई सुचना पर पहुचे सहजनवा तहसीलदार राकेश कन्नौजिया ने मौके का निरीक्षरण कर घटना की जानकारी ली
इस संबंध में एसपी नाथ जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है। कि मामला है। जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी