लाखों लोगों के दिलों पर अपने ठुमकों की वजह से राज करने वाली जानी मानी हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी भोजपुरी, पंजाबी, हरियाणवी सिनेमा में धमाल मचाने के बाद अब बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के जौहर दिखाने आ गई हैं। सपना चौधरी की डेब्यू फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स ‘ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में सपना चौधरी एक पुलिस ऑफिसर का रोल अदा कर रही हैं। फिल्म के इस ट्रेलर में दोस्ती, आपसी रंजिश और जंग की कहानी को पेश किया गया है।
बताते चले जानी मानी हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी आज ग्लोबल स्टार बनने की लाइन में खड़ी हैं। हरियाणा में अपने हुनर का जलवा दिखाने वाली सपना ने पहले बिहार, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में कार्यक्रम करने शुरू किए और अब वह देश के बाहर भी अपने ठुमकों से लोगों को घायल कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने नेपाल में अपने डांस से गरदा मचाया। कार्यक्रम में उनकी दीवानगी का आलम ये रहा कि लोग उनकी एक झलक पाने को स्टेज के करीब आ गए।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणवी (haryanvi), भोजपुरी (Bhojpuri), पंजाबी (Punjabi) गीतों की सनसनी बन गई हैं। अपने ठुमकों से लाखों दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी इन दिनों सर्वाधिक लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं। यही वजह है कि उन्हें नेपाल में कार्यक्रम के लिए बुलाया गया था।
https://www.instagram.com/p/BtI1ExGAfwP/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
सपना चौधरी साल 2018 में गूगल पर सर्वाधिक सर्च की गई हस्तियों में शामिल थीं। सपना चौधरी ने पिछले साल बिग बॉस के सीजन 11 में हिस्सा लिया था। उन्होंने शो पर भी अपने डांसिंग स्किल के जलवे खूब दिखाए थे। शो से निकलने के बाद तो सपना चौधरी की लाइफ पूरी बदल गई। बाहर आते ही उनके पास काम के लिए ऑफर्स की भरमार लग गई और अब वे बॉलीवुड में हाथ आजमाने जा रही हैं।
सपना चौधरी जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। उनकी डेब्यू फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। सपना के साथ फिल्म में विक्रांत आनंद, टीवी एक्टर जुबैर खान और एक्ट्रेस अंजू जाधव लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर हादी अली हैं।