
THSTI DEO Recruitment 2020: 12वीं पास बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए THSTI (Translational Health Science and Technology Institute) DEO ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। अब योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 10 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती के तहत अलग अलग आयु व योग्यता निर्धारित की गई है।
सभी पदों की संख्या और वेतन की जानकारी
रिक्ति का नाम
वरिष्ठ प्रबंधक 01
प्रशासनिक अधिकारी 02
अनुभाग अधिकारी 01
तकनीकी अधिकारी I 07
तकनीकी अधिकारी II 01
कंप्यूटर प्रोग्रामर / कंप्यूटर ऑपरेटर 04
डाटा एंट्री ऑपरेटर 06
लैब तकनीशियन 07
आवेदन कर रहे जनरल/OBC/EWS वर्ग के युवाओं को आवेदन शुल्क के रूप में अलग-अलग पदों के अनुसार 200 रुपये और 500 रुपये देने होंगे, वहीं, SC/ST उम्मीदवारों को आवेदन फीस नहीं देना होगा।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जॉब लोकेशन हरियाणा का फरीदाबाद होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।