
- 5 अगस्त से 21 अगस्त तक पंजीकरण, 22 अगस्त को होगी ऑनलाइन बोली
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने एक बार फिर आम जनता के लिए बड़ी सौगात पेश की है। परिषद द्वारा लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, बरेली, गोरखपुर और वाराणसी जैसे बड़े शहरों में स्थित खाली आवासीय और अनावासीय सम्पत्तियों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
21 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन, एक दिन बाद नीलामी
इस स्कीम में भाग लेने के इच्छुक आवेदक 21 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, और तय टोकन मनी जमा करके 22 अगस्त को होने वाली ई-नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं। बोली लगाने वाले आवेदकों को पूरी तरह से विकसित, रजिस्ट्री योग्य मकान, दुकान और भूखंड उपलब्ध होंगे।
शहरवार सम्पत्तियों की संख्या कुछ इस तरह है…
लखनऊ: 324 सम्पत्तियाँ
कानपुर: 184 सम्पत्तियाँ
मेरठ: 143 सम्पत्तियाँ
आगरा: 108 सम्पत्तियाँ
बरेली: 90 सम्पत्तियाँ
गोरखपुर: 55 सम्पत्तियाँ
वाराणसी: 18 सम्पत्तियाँ
ये सभी सम्पत्तियाँ शहरों के विभिन्न लोकेशनों पर स्थित हैं, जिन्हें खरीदार अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकते हैं।
निवेश के लिए सुनहरा मौका: अयोध्या, गाज़ियाबाद और लखनऊ में भी प्रोजेक्ट
परिषद ने अयोध्या की ग्रीनफील्ड टाउनशिप में होटल, ग्रुप हाउसिंग, संस्थागत और नर्सिंग होम भूखंडों की ई-नीलामी भी शामिल की है। इसके अलावा लखनऊ में प्रस्तावित आईटी सिटी और गाज़ियाबाद में बड़े ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए भी भूखंड उपलब्ध हैं।
ऐसे करें आवेदन
परिषद की वेबसाइट www.upavp.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
टोकन मनी ऑनलाइन जमा करें।
22 अगस्त को लॉगइन करके ई-नीलामी में हिस्सा लें।
यह भी पढ़े : झाँसी में मुठभेड़ : वांछित अपराधी ‘घोड़ा’ पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली