उत्तराखंड में खुले स्कूल, करीब चालीस फीसदी रही पहले दिन उपस्थिति

स्कूल पहुंचने के बाद पढ़ाई करते छात्र-छात्राएं।

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। सोमवार से कक्षा एक से नौ तक के छात्र-छात्राओं के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई। पहले दिन उपस्थिति करीब चालीस फीसदी रही। शिक्षा विभाग का मानना है कि धीरे-धीरे उपस्थिति बढ़ेगी।

एक जनवरी से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन कोरोना के मामले लगातार बढ़ते रहे। सोलह जनवरी से स्कूल खुलने थे। कोरोना के मामले बढ़ने के कारण स्कूलों को फिर से ऑनलाइन पढ़ाई कराने को कहा गया। बाद में कक्षा दस, ग्यारह और बारह के छात्र-छात्राओं को स्कूल बुलाया जाने लगा था। उससे नीचे की कक्षाएं बंद चल रही थी। केवल ऑनलाइन पढ़ाई ही इन कक्षाओं में चल रही है। अब कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। जिसके बाद शासन ने चार फरवरी को आदेश जारी कर सात फरवरी से कक्षा एक से नौ तक के छात्र-छात्राओं को स्कूल बुलाने की मंजूरी दे दी। सोमवार को पहले दिन सरकारी और निजी स्कूल खुल गए। पहले दिन उपस्थित बहुत अधिक नहीं रही। कई अभिभावक अभी भी कोरोना को लेकर स्थिति को देख रहे हैं। अभिभावक अरविंद, अनुज, विवेक ने बताया कि अभी वह बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। चुनाव तक वह स्थिति देख रहे हैं। स्कूलों में मतदान केंद्र भी बनाए जाने हैं। कोरोना के मामले कम तो हुए हैं, लेकिन अभी वह स्थिति पर नजर रख रहे हैं। अभिभावकों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कोरोना के मामले और कम होंगे। इसके बाद वह बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी में हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें