पूर्णज्ञानानजलि इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर । दिल्ली मेरठ रोड पर गांव सैंथली के सामने स्थित पूर्णज्ञानानजलि इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विद्यालय संस्थापक चौधरी नदान सिंह ने शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न मॉडलों का निरीक्षण किया तथा छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना की।
स्कूल के विद्यार्थियों ने स्टाल लगाकर विज्ञान संबंधी विभिन्न प्रकार के माडल का प्रदर्शन किया। 9 से 12 कक्षा के विज्ञान एवं कला संकाय के विद्यार्थियों ने अपने-अपने विषयों से संबंधित ज्ञानवर्धक एवं आकर्षक माडल बनाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने स्मार्ट सिटी, एयर पौल्यूशन, वाटर – सायकल, ड्रिप इरिगेशन विषयों पर महत्वपूर्ण माडल बनाए। 9 कक्षा के विद्यार्थियों ने एनर्जी कन्वर्जन, सोलर सिटी, हाइड्रालिक ब्रेक, जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बनाकर विज्ञान एवं तकनीक का प्रदर्शन किया। 11 कक्षा के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने हाइड्रोलिक ब्रिज, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, हाइड्रोपावर प्लांट, एवं सोलर एनर्जी प्लांट, इलेक्ट्रोलिसिस एंड फ्यूल सेल, यूरिया केमिकल प्लांट, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट, वर्किंग माडल आफ डी.एन.ए. विषयों पर आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक माडल बनाकर तकनीक एवं विज्ञान की बारीकियों को समझाया।
इसके अतिरिक्त रेन वाटर हार्वेस्टिग, विड- मिल एवं स्ट्रीटलाइट के प्रोजक्ट भी आकर्षण के केंद्र रहे। इसके अलावा इसके अलावा विद्यार्थियों ने पुरानी वस्तुओं का सदुपयोग कर बहुत ही सुंदर और कलात्मक वस्तुओं का वस्तुओं का सृजन किया l बेकार वस्तुओं से कलात्मक वस्तुएं बनाने हेतु प्रेरित करने के लिए कला अध्यापिका श प्रियंका त्यागी ने सराहना की गई l
इस अवसर पर प्रबंधक चौधरी योगेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के इस प्रयास को सफलता का सोपान बताते हुए कहा कि विज्ञान एवं तकनीक के आधुनिक युग में इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मील के पत्थर साबित होंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक श्री लोकेश वर्मा सह संयोजिका प्रियंका त्यागी परीक्षा प्रभारी शादाब सैफी विद्यालय के अध्यापक गण एवं अभिभावक उपस्थित रहे। वहां उपस्थित सभी दर्शकों ने विद्यार्थियों के प्रयास की भूरि भूरि सराहना की l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें