एसडीएम ने टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण योजनांतर्गत निःशुल्क खुरपका मुँहपका टीकाकरण हेतु सोमवार को राजकीय पशु चिकित्सालय पर टीम को हरी झंडी दिखाकर उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र के लिए रवाना किया। बता दें कि स्वस्थ्य पशुधन – खुशहाल पशुपालक राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने राजकीय पशु चिकित्सालय से टीम को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के लिए रवाना किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी पशुपालको को पशुओं में फैली खुरपका, मुंहपका बीमारियों के लिए टीकाकरण अवश्य कराए और ईयर टैग अवश्य कराए। टीकाकरण कराने से पशुओं को इन घातक बीमारियों से निजात मिलेगी। इस मौके पर डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ नीरज अवस्थी, डॉ राजकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें