ग्रामीण बालिकाओं में आत्म विश्वास, व्यक्तित्व विकास और उन्हें सशक्त बनाना है: अंकिता शर्मा

भास्कर समाचार सेवा
विद्युत नगर/ दादरी। एनटीपीसी प्रशासनिक परिसर स्थित नेता जी सुभाषचन्द्र बोस आडोटोरियम में कारपोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान का मुख्य अतिथि अपर पुलिस उपायुक्त सुश्री अंकिता शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। एनटीपीसी समीवर्ती क्षेत्र की बालिकाओं के सपनों और हौसलों को उड़ान देने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए एनटीपीसी द्वारा चलाये जा रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान की प्रशंसा की। सुश्री अंकिता शर्मा ने बालिकाओं के माता-पिता से कहा कि बच्चों के सपनों को उड़ान भरने दें और उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। चार सप्ताह तक चलने वाले इस बालिका सशक्तिकरण अभियान में समीपवर्ती जूनियर हाई स्कूलों की 120 बालिकाओं ने अपना पंजीकरण कराया। पूर्ण रुप से आवासीय कार्यक्रम में बच्चो को वस्त्र, स्टेशनरी और अन्य आवश्यक सामान की किट प्रदान की गयी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बालिकाओं को उनकी क्षमताओं के अनुरुप उनके बहुआयामी व्यक्तित्व को निखार कर उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपर पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्ध नगर अंकिता शर्मा ने कहा कि बालिकाओं को लेकर चलाए जा रहे सशक्तिकरण अभियान तभी सफल होंगे जब हम उन्हें खुले आकाश में उड़ने का अवसर प्रदान करेंगे। चार सप्ताह तक चलने वाले अभियान के उद्देश को लेकर ग्रामीण बालिकाओं को सशक्त बनाना और उनके अंदर आत्म विश्वास पैदा करने के साथ-साथ उनके भीतर छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने की पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के हर कार्य को उन्हें स्वयं आत्मविश्ववास के साथ बखूबी पूरा करने दें। इस दौरान बी एस ए ऐश्वर्या लक्ष्मी, महाप्रबंधक संजय कुमार सिन्हा, संदीप अग्रवाल ने विचार व्यक्त किए। जागृति समाज के नेतृत्व में तीन ग्रुपों ने गणेश वन्दना, बुद्धम शरणम् गच्छामि,आशा गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अभियान मुख्य प्रभारी व मानव संसाधन विभाग महा प्रबंधक वी शिवा प्रसाद ने बताया कि बालिकाओं के अस्तित्व, संरक्षण और शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत एनटीपीसी विद्युत नगर में एक माह तक चलने वाले बालिका सशक्तिकरण अभियान में बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 23 मई से 16 जून तक चलने वाले अभियान में अभिभावकों की सहमति से 10 सरकारी जूनियर हाई स्कूलों की 120 बालिकाओं को पूर्णतया आवासीय कार्यक्रम अभियान में शामिल किया गया है। इस दौरान सीएसआर विभाग के ए के घिडिगियाल, वीरेंद्र नागर, आलोक भारती , गीता शर्मा समेत अन्य उपस्थित रहे।मानव संसाधन विभाग की रिषु मंगला ने कार्यक्रम का संचालन किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें