रायबरेली। यूपी में रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में एक बड़े हादसे की खबर आयी है. जहा सड़क हादसे में लगभग 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। रेल घटना के बाद ये रायबरेली में दूसरी बड़ी घटना है. जहां मनीरामपुर नहर के पास शनिवार को शाम 6 बजे बस व पिकप की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
दरअसल ऊंचाहार थाना क्षेत्र के मदारीपुर से कुछ लोग पिकअप वाहन पर सवार होकर शनिवार को फतेहपुर मुण्डन संस्कार करवाने के लिए गये थे। तभी गलत दिशा से आ रही प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। फिलहाल 12 घायलों का इलाज नगर के सीएचसी, 9 लोगों को एनटीपीसी और 10 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जबकि चार को लखनऊ रेफर किया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और एसपी सुजाता सिंह मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लेते हुए घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई। जानकारी के अनुसार ऊंचाहार थाना क्षेत्र के मदारीपुर से कुछ लोग पिकअप वाहन पर सवार होकर शनिवार को फतेहपुर मुण्डन संस्कार करवाने के लिए गये थे। वहां से वापस लौटते समय सामने से आ रही प्राइवेट बस ने पिकअप में टक्कर मार दी।
वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय ने रामपुर मनीपुर में हुई घटना में बुरी तरह घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पाण्डेय ने मृतकों के लिये सरकार से 25-25 लाख रुपए की अर्थिक मदद तथा घायलों के लिए 5-5 लाख की मांग की है।