मामला शाहजहांपुर के थाना अल्हागंज का है जहां पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने की अपेक्षा उल्टा पीड़ित पर ही मुकद्दमा दर्ज करने की धमकी दे डाली । पीड़ित ओमवीर सिंह निवासी ग्राम हाथोड़ा थाना पचदेवरा जिला हरदोई ने बताया कि अल्हगंज थाने के गेट के सामने गंज रोड़ पर स्थित झोलाछाप डॉक्टर बलबीर सिंह ने गारंटी के साथ हाइड्रोसील का ऑपरेशन अपने अस्पताल मे किया था। लेकिन स्थिति सही होने की जगह गभीर हो गई।
नातिजन इंफेक्शन फैलने के कारण उनका अंडकोष फर्रुखाबाद मे एक निजी अस्पताल मे निकालना पड़ा । जिसमे झोलाछाप की लापरवाही के चलते इलाज में अब तक लाखों रुपए खर्च हो चुका हैै। फिर भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है । पीड़ित इस समय जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है । झोलाछाप डॉक्टर की राजनीति पहुंच होने के कारण उसके खिलाफ अधिकारी कार्रवाई करने से बचते नजर आ रहे हैं ।
झोलाछाप डॉक्टरों के आगे नतमस्तक शाहजहांपुर प्रशासन
झोलाछाप डॉक्टरों के आगे शाहजहांपुर प्रशासन नतमस्तक होता नजर आ रहा है संबंधित उच्चाधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद भी जनपद में अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल और पैथोलॉजी आमजन की जिंदगी के साथ सरेआम खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करना तो दूर की बात पूरी तरह से योगी सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए अपने संरक्षण में स्वास्थ्य विभाग जनपद में सैकड़ों पैथोलॉजी लैब और अस्पतालों का संचालन करा रहा है। जिससे आए दिन किसी न किसी की जान जोखिम में पढ़ती रहती है।
एसएचओ ने पीड़ित से गाली गलौज कर उल्टा केश दर्ज करने की दी धमकी
ऐसा ही एक मामला अल्हागंज क्षेत्र के निवासी ओमबीर ने थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि कि मुझे 3 महीने पहले हाइड्रोसील की शिकायत थी । जिस पर उसने अल्हागंज के मानसिंह सिंह क्लीनिक पर डॉक्टर बलवीर को दिखाया डॉक्टर द्वारा सफल इलाज करने की गारंटी ली थी। किसके बाद उपचार शुरू किया गया । सुई से लगातार पानी निकाल गया । और ट्रीटमेंट दिया गया । इलाज से आराम की जगह स्थिती और बिगड़ती चली गई ।
हालत ज्यादा गभीर होते देख मुझे दूसरे अस्पताल मे भर्ती कर अंडकोष का अपरेशान किया गया। वहां ऑपरेशन के समय हालत ओर गंभीर हो गई। जिसके बाद परिजनों ने प्रयाग नरायण अस्पताल मे भर्ती करवाया । जहाँ डाक्टरों ने ऑपरेशन करके अंडकोष को निकलाकर किसी तरह जान बचाई । इस दौरान पीड़ित का इलाज मे लाखों रूपये लग गया । लेकिन अभी भी पीड़ित जिंदगी मौत से झूझ रहा है ।झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते अब पीड़ित के पास इलाज तक के पैसे नहीं बच्चे है । इसलिए उसकी जिंदगी खरते में है। पीड़ित ने जब इसकी शिकायत संबंधित थाना पुलिस से की तो पुलिस ने पीड़ित को ही उल्टी सीधी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर थाने से भगा दिया।
पीड़ित ओमवीर सिंह का झोलाछाप डॉक्टर की वजह से निकालना पड़ा अंडकोष
वहीं इस मामले पर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है जानकारी के मुताबिक पीड़ित पर डॉक्टर के पहले से रुपए थे रुपए न देने के चक्कर में पीड़ित बहाने बना रहा है। वहीं एसपी यस आनंद ने उक्त मामले में ट्वीट कर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही है।