शाहजहाँपुर : डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न

शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में किए गए सुरक्षात्मक उपायों एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी सड़क सुरक्षा के संबंध में दिए गए दायित्वों का पूर्ण गंभीरता के साथ निर्वहन करें एवं बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात को सुगम बनाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सड़क सुरक्षा से संबंधित प्राविधानों के विषय के जानकारी दी जाये एवं विद्यालय वाहनों में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित कराए जाये। जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित स्कूल वाहनों की सुरक्षा सम्बन्धी जांच हेतु सतत् रूप से भौतिक निरीक्षण कर मोटरयान नियमावली में निहित नियमों को पूरा न करने वाले वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये।

अवैध रूप से संचालित ई रिक्शा के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने एवं ई रिक्शा का रूट निर्धारित किए जाने हेतु जिलाधिकारी ने किया निर्देशित

जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चे ले जाने वाले ई-रिक्शा में बच्चों की सुरक्षा हेतु जाली को अनिवार्य किये जाने तथा शहर के अन्दर ई-रिक्शा की संख्या को नियंत्रित करने व हाईवे पर ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबन्धित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ई-रिक्शा संचालन हेतु रोडमैप / रूट निर्धारित करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने जनपद में चिन्हित सभी ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षात्मक उपाय शीघ्र करवाने एवं संकेतक स्थापित कराए जाने के निर्देश दिए। हरदोई रोड, जलालाबाद रोड आदि व्यस्त सड़कों पर स्थित विद्यालयों से पूर्व संकेतक लगवाए जाने एवं मानकों के अनुसार गति अवरोधक स्थापित कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।

जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा गुड सेमेरिटन / नेक व्यक्ति चिन्हित करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, द्वारा 07 व्यक्तियों प्रमोद कुमार एच०जी० 390 निवासी मोहम्मदी जनपद खीरी, रोहित कुमार ई०एम०टी० 108 एम्बुलेंस सेवा, रामसूरत निवासी-कांठ, इकराउदीन, एच०सी० 390 5 अमन गुप्ता, निवासी – काशीराम कालोनी , बृजकिशोर निवासी- निगोही एवं प्रदूमन सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह, निवासी-ग्राम नगला पिपरिया, पो० मिर्जापुर की सूची उपलब करायी जिसे जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा एप्रूव करते हुये उन्हें पुरस्कृत / सम्मानित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट वेदप्रकाश मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें