नई दिल्ली । एशिया कप में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जमकर रन बरसा रहे हैं और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 114 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शिखर धवन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और इसको लेकर उन्होंने सभी को सचेत दिया।
धवन ने ट्वीट कर कहा हाय फ्रेंड्स, मेरे ट्विटर अकाउंट से हाल में मिले किसी तरहे के मैसेज को कृपया अनदेखा करें। मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था, हालांकि अब यह ठीक हो गया है।
Hi friends, please ignore any messages you may have received from my handle recently. My account was compromised but it has been restored.
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 23, 2018
धवन के ट्वीट पर अफगानिस्ता के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने जवाब दिया। राशिद ने लिखा, ‘मुझे यह मिला है, बच गया।’
I received it bach Gaya 😂😂
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) September 23, 2018
I received it bach Gaya 😂😂
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) September 23, 2018
शिखर धवन से पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का ट्विटर अकाउंट भी हैक हुआ था। हैकर ने गौतम गंभीर के ट्विटर अकाउंट से बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह समेत पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क और एडम गिलक्रिस्ट को मैसेज भेजा था।
इसके बाद गंभीर ने इन सभी को टैग करते हुए जानकारी दिया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और उनके अकाउंट से पर्सनल मैसेज भेजा गया है। गंभीर ने अपने ट्वीट ने लिखा, ‘हाय @gilly381 @MClarke23 @KumarSanga2 @IChitrangda मेरा ट्विटर हैंडल हैक हो गया है। कृपया मेरे अकाउंट से मिले पिछले मैसेज को नजरअंदाज करें। मुझे डर है कि हैकर आपकी कुछ निजी जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं, इसलिए सावधान रहें।’
Hi @gilly381 @MClarke23 @KumarSanga2 @IChitrangda my twitter handle seems to be hacked. Please ignore the messages and I fear that hackers may have got out some personal info from you guys as well. Please beware.
— Gautam Gambhir (Modi Ka Parivar) (@GautamGambhir) September 22, 2018
गंभीर के ट्वीट पर पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा ने जवाब दिया- ‘शुक्रिया। मुझे तुम्हारे अकाउंट से मैसेज आए थे, लेकिन मुझे कुछ आशंका हुई। उम्मीद करता हूं कि फिलहाल सब ठीक है।’
Thanks Gauti. I did get some DMs from you but luckily I had my suspicions. Hope everything is ok now.
— Kumar Sangakkara (@KumarSanga2) September 22, 2018
इसके अलावा गंभीर ने ट्विटर और ट्विटर इंडिया को भी इस बात की जानकारी दी और मदद करने के लिए कहा। गंभीर ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘मेरे कुछ पुराने ट्वीट डिलीट किए गए हैं। इससे पता चलता है मेरा अकाउंट हैक हुआ है। @TwitterIndia @Twitter @TwitterSupport @TwitterSafety आप लोगों को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।’
My earlier tweets regarding my twitter handle being hacked were deleted. This confirms again that my account is hacked. @TwitterIndia @Twitter @TwitterSupport @TwitterSafety need some action from you guys.
— Gautam Gambhir (Modi Ka Parivar) (@GautamGambhir) September 22, 2018
एशिया कप-2018 के सुपर-4 में भारत ने रविवार को पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह तय कर ली। रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार बैटिंग से न केवल 238 रनों के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया, बल्कि रिकॉर्ड्स की भी झड़ी लगा दी। इस मैच में दोनों ने शतक जमाए। शिखर धवन जहां 114 रन बनाकर रन आउट हुए, वहीं रोहित शर्मा 111 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 33.3 ओवर में 210 रन जोड़ते हुए कई नायाब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।