इस दिग्गज खिलाड़ी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, मैच से पहले वायरल हुआ ये मैसेज

Shikhar Dhawan Tweet about their accounts being Hacked | शिखर धवन का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, मैच से पहले अफगानिस्तानी बॉलर राशिद खान को भेजा यह मैसेज

नई दिल्ली । एशिया कप में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जमकर रन बरसा रहे हैं और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 114 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शिखर धवन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और इसको लेकर उन्होंने सभी को सचेत दिया।

धवन ने ट्वीट कर कहा हाय फ्रेंड्स, मेरे ट्विटर अकाउंट से हाल में मिले किसी तरहे के मैसेज को कृपया अनदेखा करें। मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था, हालांकि अब यह ठीक हो गया है।

धवन के ट्वीट पर अफगानिस्ता के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने जवाब दिया। राशिद ने लिखा, ‘मुझे यह मिला है, बच गया।’

शिखर धवन से पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का ट्विटर अकाउंट भी हैक हुआ था। हैकर ने गौतम गंभीर के ट्विटर अकाउंट से बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह समेत पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क और एडम गिलक्रिस्ट को मैसेज भेजा था।

इसके बाद गंभीर ने इन सभी को टैग करते हुए जानकारी दिया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और उनके अकाउंट से पर्सनल मैसेज भेजा गया है। गंभीर ने अपने ट्वीट ने लिखा, ‘हाय @gilly381 @MClarke23 @KumarSanga2 @IChitrangda मेरा ट्विटर हैंडल हैक हो गया है। कृपया मेरे अकाउंट से मिले पिछले मैसेज को नजरअंदाज करें। मुझे डर है कि हैकर आपकी कुछ निजी जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं, इसलिए सावधान रहें।’

गंभीर के ट्वीट पर पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा ने जवाब दिया- ‘शुक्रिया। मुझे तुम्हारे अकाउंट से मैसेज आए थे, लेकिन मुझे कुछ आशंका हुई। उम्मीद करता हूं कि फिलहाल सब ठीक है।’

इसके अलावा गंभीर ने ट्विटर और ट्विटर इंडिया को भी इस बात की जानकारी दी और मदद करने के लिए कहा। गंभीर ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘मेरे कुछ पुराने ट्वीट डिलीट किए गए हैं। इससे पता चलता है मेरा अकाउंट हैक हुआ है। @TwitterIndia @Twitter @TwitterSupport @TwitterSafety आप लोगों को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।’

एशिया कप-2018 के सुपर-4 में भारत ने रविवार को पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह तय कर ली। रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार बैटिंग से न केवल 238 रनों के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया, बल्कि रिकॉर्ड्स की भी झड़ी लगा दी। इस मैच में दोनों ने शतक जमाए। शिखर धवन जहां 114 रन बनाकर रन आउट हुए, वहीं रोहित शर्मा 111 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 33.3 ओवर में 210 रन जोड़ते हुए कई नायाब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें