उत्तरकाशी में शीघ्र खुलेगी श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस की शाखा

त्तरकाशी। देश की अग्रणी कंपनी श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी उत्तरकाशी में अपनी शाखा को शीघ्र ही खोलने जा रही है। श्रीराम ग्रुप सन 1974 में फाइनेंस के क्षेत्र में कार्यरत है और इनके चेयरमैन आर त्यागराजन को देश का प्रतिष्ठित पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

पत्रकार वार्ता के दौरान कंपनी के रीजनल मैनेजर मनीष जोशी ने बताया कि इस कंपनी की लगभग 47 प्रतिशत शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। कंपनी का लक्ष्य आम आदमी तक बीमा की जरूरतों को पूरा करना है।

श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस की उत्तराखंड में सात ब्रांच पहले से ही मौजूद हैं। इस वर्ष सात ब्रांच और खेली जा रही हैं, जिनमें सबसे पहले उत्तरकाशी की ब्रांच खुलने जा रही है। उत्तरकाशी ब्रांच मैनेजर सुरेश पंवार ने बताया कि कंपनी ने उत्तरकाशी में इस वर्ष लगभग 300 सेल्स ऑफिसर भर्ती करने का लक्ष्य रखा है।

साथ ही उत्तरकाशी में छोटी-छोटी जगहों पर भी कंपनी सेल्स अफसर को ऑफिस भी मुहैया कराएगी। इस दौरान कंपनी के सेल्स मैनेजर महेश नेगी व सेल्स ऑफिसर प्रकाश परमार ,सुलोचना देवी, सुखबीर नेगी आदि मौजूद थे।

Back to top button
गौमूत्र वाली टिप्पणी पर अनुराग ठाकुर का जोरदार पलटवार लड़की को भैंस के सामने ठुमके लगाना पड़ा महंगा, आगे जो हुआ उसे देख …. Test Title