सीतापुर: बिसवां में ठगी का शिकार बनी आंगनवाड़ी सहायिकाएं

बिसवां-सीतापुर। बिसवां कोतवाली में नगर की मंशाराम चुंगी के निकट आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साथ जेवरात की ठगी का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मानपुर इलाके के ग्राम हथिया गाजीपुर निवासी माया देवी पत्नी श्रीराम व उमा देवी पत्नी नन्दराम ने कोतवाली बिसवां में तहरीर देकर कहा है कि शुक्रवार को आंगनबाड़ी के कार्य से बिसवां आयी हुई थी। इसी दौरान कोतवाली बिसवां इलाके के मंशाराम चुंगी के निकट स्थित मानस मन्दिर के सामने दो अज्ञात व्यक्तियो ने उन्हें झांसा देकर कहा कि अपना-अपना सामान कुंडल, माला उतार कर दे दो मैं डबल कर दूंगा

जिस पर महिलाओ ने उन्हें जेवरात उतार कर दे दिए और वो मौका देखते ही रफ्फूचक्कर हो गए। घटना की जानकारी कोतवाली बिसवां पुलिस को मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक टीपी सिंह ने बताया कि महिलाएं अपना जेवर दो गुना करवा रही थी इस दौरान महिलाओं को बेवकूफ बनाकर ठग भाग निकले। सूचना मिली है जरूरी कार्यवाही की जा रही है। आपको बताते चलें कि इस तरह की घटनाएं जिले में कई अन्य थाना क्षेत्रों में भी हो चुकी है। हालांकि कई मामलों का पुलिस ने खुलासा कर ठगों को गिरफ्तासर भी किया 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू