सीतापुर ब्लॉक बिसवां में बनेंगे शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड

सीतापुर। नीति आयोग की ओर से आकांक्षात्मक विकास खंडों में चयनित बिसवां ब्लॉक में अब शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। यह कार्ड आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बन रहे हैं। इसको लेकर बिसवां तहसील क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के तत्वावधान में विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, एलईडी बाइक, वाल पेंटिंग, बैनर, हैंडबिल, पोस्टर आदि माध्यमों से जन जागरूकता किया जाएगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के तत्वावधान में शुरू हुआ विशेष जागरूकता अभियान शुरू

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अभिज्ञान सिंह ने बताया कि यह जन जागरूकता अभियान 16 नवंबर से शुरू हो चुका है। अभियान का समापन 30 नवंबर को होगा और इस अवधि में यह सभी गतिविधियां संचालित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिन पात्र लाभार्थियों ने अभी अपने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए हैं, उन सभी को यह कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने और कार्ड बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और कोटेदारों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसके अलावा सीडीओ की अध्यक्षता में अंतर विभागीय बैठक का भी आयोजन किया जा चुका है।

सीडीओ ने की अपील

सीडीओ अक्षत वर्मा ने सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें। इससे भविष्य में आवश्यकता पड़ने में इस योजना का लाभ लिया जा सके। उन्होंने बताया कि कोई भी लाभार्थी अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, श्रमिक बोर्ड से पंजीकृत पहचान पत्र, प्रधानमंत्री या फिर मुख्यमंत्री की चिट्ठी ले जाकर किसी भी जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन सेवा केंद्र पर जाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

इन बीमारियों में मिलता लाभ

डॉ. अभिज्ञान सिंह ने बताया कि योजना के अंतर्गत कुल 2,200 से अधिक बीमारियों को सम्मिलित किया गया है। इसमें मातृ स्वास्थ्य और प्रसव या उच्च जोखिम प्रसव की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, कैंसर, टीवी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, हार्ट बाईपास सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, आंखों की सर्जरी, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर, कोरोनरी बायपास, घुटना प्रत्यारोपण, स्टंट डालना, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारियां, डायरिया, मलेरिया आदि भर्ती की स्थिति में निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदेश के विभिन्न आयुष्मान सूचीबद्ध चिकित्सालयों में उपलब्ध है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें