
सीतापुर। सीडीओ अक्षत वर्मा ने अवकाश के दिन भी अवास पर न बैठ कर फील्ड म्रें निकल कर कार्य किया। जी हां वह आज जिला अस्पताल पहुंचे जहां वह कुपोषित बच्चों के संग के संग समय बिताए और उन्हें खिलौने आदि देकर उनका हालचाल लिया। यही नहीं उन्होंने बच्चों के अभिभावकों के जिला अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा तथा किसी भी परेशानी के बारे में जानकारी ली। लेकिन सभी ने बताया कि उन्हें समय पर दवा भी मिलती है और बच्चों को दी जानी वाली सभी सुविधाएं उन्हें मिल रही है। सीडीओ अक्षत वर्मा ने बताया कि आज जिला पुरुष चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया है। जहां पर एनआरसी में कुपोषित बच्चो का इलाज होता है। ऐसे बच्चों के बौद्घिक विकास के लिए यहां पर खिलौने इत्यादि के साथ ऐसा माहौल होना चाहिए जिससे वह कुपोषण से उबर पाए।
इसके लिए आज मेरे द्वारा कुछ खिलौने और बच्चों के बिस्तर दान किए गए। मेरी यह अपील रहेगी की इससे प्रेरणा लेकर जनसामान्य के लोग भी अधीक्षक साब से संपर्क करके छोटे बच्चों के उपयोग की वस्तुएं दान करे।












