सीतापुर: खुद के अपहरण की साजिश रच परिजनों से मांगी बीस लाख की फिरौती

सीतापुर। 18 वर्ष के एक नवयुवक ने अपने अपहरण की साजिश खुद ही रच डाली। खुद के हाथ-पांव बांध फोटो खिंचवाई और उसे परिजनों के व्हाटसअप पर भेज बीस लाख रूप्या की फिरौती मांगी। इसकी जानकारी जब परिजनों ने थाना मानपुर पुलिस को दी तो पुलिस हरकत में आ गई और आनन-फानन में महज एक घंटा में ही उसे खैराबाद रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया।

जानकारी के तहत थाना मानपुर क्षेत्र के ग्राम गजराज पुत्र स्व0 मान सिंह यादव निवासी ग्राम रामपुर मजरा मौजूद्दीनपुर थाना मानपुर सीतापुर ने सूचना दी कि उनका पुत्र अनुज उम्र करीब 18 वर्ष 28 सितंबर 2024 की शाम 07 बजे घर से बिना बताये कहीं चला गया है। परिजनों ने काफी तलाश किया किन्तु कोई जानकारी नही हो पायी। 29 सितंबर को व्हाटसएप्प के माध्यम से परिजनों के पास अनुज की हाथ पैर बंधी फोटो प्राप्त हुई।

एवं उसको छोड़ने के एवज में बीस लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी। थाना मानपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे स्टेशन खैराबाद के पास से अनुज को सकुशल बरामद कर परिजन के सुपुर्द किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब परिजनों ने जानकारी दी तभी मामला सुनकर और जानकार पता चल गया था कि हरकत किसी नामसमझ की है। इस पर तत्काल मोबाइल नंबर को ट्रैस करते हुए उसे खैराबाद रेलवे स्टेशन के पास से बरामद किया गया और उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू