सीतापुर : स्वास्थ्य मेलों में उमड़ी भीड़, वितरित हुई दवाएं

तंबौर-सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 18 अप्रैल को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राजेश वर्मा द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जनपद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोला अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके सिंह, अधीक्षक डॉ अनंत मिश्रा, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कमाल, चिकित्सा अधिकारी मनोज तथा ब्लॉक बेहटा के खंड विकास अधिकारी एवं ब्लॉक की सभी आशा बहुओं तथा एएनएम मौजूद रहे।

जिले भर के सीएचसी व पीएचसी पर लगाया गया स्वास्थ्य मेला, हजारों लोगों ने उठाया मेला का लाभ

इस मौके पर विभिन्न प्रकार की जांच जैसे एचआईवी की जांच, मलेरिया की जांच, टीवी की जांच, कुष्ठ की जांच, नेत्र जांच तथा मुख्य रूप से कोविड-19 टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण जैसी सेवाएं मौजूद रही। इस मौके पर आयुष मंत्रालय द्वारा आयुर्वेद होम्योपैथ तथा यूनानी के डाक्टर व दवाएं मौजूद थे। बाल विकास एवं पुष्टाहार द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पोषण हेतु विभिन्न प्रकार की पोषण सामग्री हरी साग सब्जी आदि लगाई गई थी। खेलकूद एवं युवा विभाग द्वारा बच्चों को खेल के सांसद के द्वारा दिलाया गया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे जिनके द्वारा 1888 रोगियों का पंजीकरण किया गया तथा दवा व परामर्श दिलाएगा।

मेला में आने वालों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

वहीं रेउसा में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया। गया मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी द्वारा मेले में आए हुए मरीजों एवं अन्य महिला एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश की सरकार विनती है कि हर गरीब पर सरकारी योजनाओं का लाभ हो सीधे मिले जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह कार्यक्रमों एवं मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ 12.10 बजकर विधायक ज्ञान तिवारी ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर बंदना किया कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अधीक्षक डॉ अनूप पांडेय द्वारा विधायक ज्ञान तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुन्ना जादूगर द्वारा जादू दिखा कर महिला एवं ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया गया सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई ब्लॉक स्वास्थ्य मेला में स्टाल टैली कंट्रक्शन हूं परामर्श आयुष्मान भारत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग चिकित्सा परामर्श परिवार कल्याण क्षय रोग कुष्ठ रोग आयुष विभाग उत्तर प्रदेश औषधि पौधों के गुण वैदिक एवं यूनानी औषधि युवक महिला मंगल दल दंत रोग परामर्श शिक्षा अभियान ए बी एच के स्वास्थ्य आईडी ब्लॉक आजादी का अमृत महोत्सव होम्योपैथिक मोतियाबिंद की जांच योगा और ध्यान मधुमेह उच्च रक्तचाप टीकाकरण निशुल्क दवाइयां निशुल्क जांच आयुष्मान भारत के तहत शासन द्वारा आयोजित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट