सीतापुर। वासंतिक नवरात्र का आज अंतिम दिन था। जिले भर में जहां राम नवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शहर के आर्यनगर स्थित सीता राम मंदिर में रामनवमी का पर्व मनाने के लिए बीते तीन दिनों से तैयारियां चल रही थी। आज सुबह होते ही भगवान को नहला धुलाकर उन्हें नए वस्त्र धारण कराए गए। उसके बाद उनकी पूजा अर्चना हुई।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी, नमेन्द्र अवस्थी, यतीन्द्र अवस्थी, पंडित आशीष शास्त्री, महंत राजेन्द्र दास, बलराम शास्त्री, मनीष शास्त्री, हर्ष अवस्थी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं शाम को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। महमूदाबाद संवाददाता के अनुसार मां संकटा देवी धाम में आयोजित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव ‘भए प्रगट कृपाला‘ के कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान राम की आरती उतारकर हुआ।
इस अवसर पर संकटा देवी धाम में भजन, सोहर, लोकगीत, चौती सहित अन्य मनोहरी कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव पर आयोजित ‘भए प्रगट कृपाला‘ कार्यक्रम के तहत संकटा देवी धाम में बुधवार की सुबह 10 बजे से भक्तों ने भगवान राम का पूजन-अर्चन किया।
धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष आरके वाजपेयी, मंदिर पुजारी पुरुषोत्तम मिश्र, त्रिलोकीनाथ मौर्य, राजेंद्र वर्मा मुंशी, लालता प्रसाद जायसवाल, अजीत सिंह, इन्द्रजीत जायसवाल, मेला मैनेजर अशोक नाग, ओमप्रकाश गुप्त, कृतार्थ मिश्र, राजेंद्र राठौर, शिवम गुप्त विक्रांत, बृजेश वर्मा सहित धाम प्रबंध समिति के सदस्यों ने आरती उतार कर आशीर्वाद लिया। रामनवमी के अवसर पर मां संकटा देवी धाम में नगर के प्रसिद्ध व्यवसायी अजय जायसवाल व विजय जायसवाल के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।