सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने गुरूवार को तहसील सिधौली एवं ब्लॉक सिधौली का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी दुकानों के आगे कूड़ा दान अवश्य रखवायें जाने के निर्देश उपजिलाधिकारी सिधौली को दिये। उन्होंने तहसील न्यायालय का निरीक्षण किया तथा र्क्लककियल त्रुटि को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश संबंधित को दिये।
उन्होंने न्यायालय वाद रजिस्टर में अंकित विवरण को देखा तथा निर्देश दिये कि वादों के सीरियल व दिनांक रजिस्टर में क्रमानुसार अंकित होने चाहिये। उन्होंने लम्बित पड़ी पैमाइसों में आख्या न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तहसीलदार से जवाब तलब किया। न्यायालय के पेशकार अवध कुमार शर्मा को कार्य में लापरवाही करने पर चेतावनी दी तथा यह भी कहा कि जनता को ईमानदारी से न्याय मिलना चाहिये। उन्होंने लम्बित वादों को निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।
उन्होंने स्वान केन्द्र, नायब तहसीलदार कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, भूलेख कक्ष का भी निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने आम लेखागार में कैमरे लगवाये जाने के निर्देश दिये तथा मालिकाना कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा, भू-आवंटन, तालाब के पट्टे आदि का विवरण देखा।
तहसील कोर्ट का निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैनामों के निस्तारण व दाखिल खारिज, राजस्व वसूली की भी समीक्षा की तथा आर0सी0 की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली व पुरानी आर0सी0 फीडिंग के बारे में पूछा। उन्होंने सिधौली में कार्यरत अमीनों के बारे में भी जानकारी ली। इसके उपरान्त उन्होंने ब्लॉक सिधौली में स्थापना कक्ष में कार्यरत काार्मिकों की सर्विस बुक का विवरण तथा भ्रमण पंजिका में अंकित विवरण को देखा।
उन्होंने अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को निर्देश दिये कि श्रमिकों के जॉब कार्ड, पासबुक लाभार्थी के पास ही रहे। उन्होंने आधार सीडिंग की स्थिति के भी जानकारी ली। वाटर कन्जर्वेशन पर किये गये कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नदियों के किनारे वृक्षारोपण किया जाये तथा तहसील क्षेत्र में स्थित तालाबों के स्थिति के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में बने प्रधानमंत्री आवासों की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि जिन आपात्रों को आवास आवंटित किये गये हैं उन प्रधानों पर मुकदमा दर्ज किया जाये। साथ ही धनराशि की वसूली अपात्रों से की जाये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सिधौली पंकज प्रकाश राठौर, तहसीलदार सिधौली, उप जिला मजिस्ट्रेट नेहा मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।