सीतापुर : दर्जनों अवैध क्लीनिक मिली संचालित, कार्रवाई

स्वासथ्य विभाग की टीम द्वारा जिले भर में अवैध संचालित क्लीनिकों पर हुई टापा मार कार्रवाई

जिले भर में झोलाछाप चिकित्सकों में मचा हड़कंप

सीतापुर। जनपद में स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करा रहे निजी चिकित्सीय इकाईयों के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों एवं अपंजीकृत रूप से संचालित निजी चिकित्सीय इकाईयों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी डा० सुरेन्द्र शाही एवं अधीक्षक सामु० स्वा० केन्द्र-हरगांव द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नवयुग क्लीनिक, दतेली रोड हरगांव का निरीक्षण किया गया। जहां गुरनाम सिंह, बी०एच०एम०एस० द्वारा अपनी चिकित्सीय विधा के विपरीत ऐलोपैथ चिकित्सा पद्धित से मरीजों का ईलाज किया जा रहा था। क्लीनिक पर 03 बेड थे एवं 01 मरीज भर्ती था।

नोडल अधिकारी द्वारा गुरनाम सिंह को नोटिस निर्गत करते हुये क्लीनिक के संचालन को बंद करा दिया। तदोपरान्त लक्ष्य हास्पिटल, लक्ष्मणनगर, दतेली रोड हरगांव सीतापुर का निरीक्षण किया। उक्त हास्पिटल पंजीकृत पाया गया। हास्पिटल में बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण नियमानुसार न पाये जाने पर प्रभारी को नोटिस निर्गत किया गया। सूर्या क्लीनिक, ग्राम पिपरझला रोड, हैदपुर हरगांव सीतापुर का निरीक्षण किया गया। जहां क्लीनिक का संचालन होता पाया गया। क्लीनिक प्रभारी मौके से फरार हो गया। नोडल अधिकारी द्वारा क्लीनिक को बंद कराते हुये निकट संचालित मेडिकल स्टोर के प्रभारी को नोटिस प्राप्त करा दिया गया। इस पश्चात निधि क्लीनिक, परसेहड़ा माल थाना हरगांव सीतापुर को निरीक्षण किया गया जहां जावेद पुत्र कदीर तथा अरविन्द पुत्र मातादीन जिनके द्वारा बिना किसी चिकित्सीय योग्यता के चिकित्सीय व्यवसाय किया जा रहा था। उक्त झोला छाप चिकित्सकों की उपस्थित में क्लीनिक को बंद करा दिया गया। इस के अतिरिक्त पुत्ती लाल, अंगेठा चैराहा, परेसेण्डी, थाना हरगांव, सीतापुर, सुशील, मेवारामनगर थाना हरगांव, सीतापुर एवं सर्वेश, मेवाराम नगर थाना हरगांव सीतापुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जहां सभी झोला छाप चिकित्सक मौके से फरार हो गये।

नोडल अधिकारी द्वारा उक्त झोला छाप चिकित्सको की क्लीनिक पर नोटिस चस्पा करने की कार्यवाही की गयी। डा० सुरेन्द्र शाही द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त हास्पिटल/क्लीनिक मानको के विरूद्ध संचालित अवस्था में पाये गये है, जिनके विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।

अवैध क्लीनिक को किया सील

रेउसा-सीतापुर। जिला अधिकारी के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अनूप पांडे के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम द्वारा कस्बा में अवैध संचालित झोलाछाप क्लीनिक पर छापा मारा। जिस दौरान एक क्लीनिक को सील कर दिया गया वही दो क्लीनिक को नोटिस जारी किया गया है। सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत गांव-गांव में किए जा रहे टीकाकरण का निरीक्षण करने के लिए एसीएमओ पीके सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एक डॉक्टर तीनों स्वास्थ्य कर्मियों के हस्ताक्षर रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज थी। उस दौरान चार लोग अनुपस्थित पाए गए। डाक्टर महबूब कुरैशी, वार्ड आया मीनाक्षी सिंह, स्टाप नर्स शशि प्रभा नूरजहात आदि दो दिनों से गायब चल रहे हैं फिर भी रजिस्टर पर ड्यूटी चल रही है। ड्यूटी से गायब चल रहे स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा गया। अस्पताल में पेयजल के लिए हो रही दिक्कत को देखते हुए टंकी की मरम्मत कार्य करने के लिए एस्टीमेट बनाकर भेजा गया। खेल परिसर में बने शौचालय की साफ सफाई की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं। अधीक्षक डॉ अनूप पांडेय को जल्द ही सही कराने का आश्वासन दिया है।

स्वास्थ्य टीम द्वारा कस्बा के खान क्लीनिक बहराइच रोड पहुंची जहां पर झोलाछाप मरीजों का उपचार करता हुआ पाया गया। क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन संबंधित कागज ना दिखा पाने पर क्लीनिक को ताला लगा कर सील पर दिया गया। नोटिस चस्पा कर दी गई लाइफ लाइन हॉस्पिटल, जीवनदीप हॉस्पिटल विसवा रोड रेउसा पहुंच कर दस्तावेज देखे गए साक्ष्य सही ना मिलने पर क्लीनिक पर नोटिस चस्पा कर दी गई। एसीएमओ डॉ पीके सिंह ने बताया कि अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को पर छापामारी की गई जिस दौरान एक क्लीनिक को सील किया गया वही दो क्लीनिक को को नोटिस चस्पा कर दी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट