सीतापुर। जिले के खैराबाद ब्लाक क्षेत्र में स्थित कृषक हायर सेकेंडरी स्कूल मखुवापुर के होनहार छात्र ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर ना सिर्फ विद्यालय का रोषन किया बल्कि अपने किसान पिता का सिर भी ऊंचा किया। प्राचार्य अरूण मिश्र ने बताया कि विवेक एक किसान का बेटा है। यही नहीं विवेक के पिता छोटे किसान हैं और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोशण करते है। ऐसे में परिवार चलाना कितना कठिन होता है फिर भी होनहार पुत्र विवेक ने पढ़ाई की तरफ ध्यान दिया और स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए है।
उन्होंने बतायार कि हाई स्कूल परीक्षा 2024 में विद्यालय के छात्र विवेक कुमार ने 548 अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सुरेंद्र कुमार चौधरी एवं विद्यालय प्रधानाचार्य अरुण कुमार मिश्रा तथा समस्त विद्यालय स्टाफ ने विवेक कुमार एवं उनके माता-पिता को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र विवेक कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालय कृषक हायर सेकेंडरी स्कूल मखुवापुर विकास क्षेत्र खैराबाद सीतापुर का विद्यार्थी है।