सीतापुर: युवती ने अवैध असलहे से खुद को मारी गोली, हुई मौत

सीतापुर। थाना पिसावां क्षेत्र में अज्ञात कारणो के चलते युवती ने अवैध असलहा से गोली मार कर आत्महत्या कर लिया। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से असलहा व खोखा बरामद कर मौके पर फील्ड यूनिट टीण पहुंच कर जांच पडताल मे जुटी है।

थाना क्षेत्र के दौलतिया पुर निवासी महेंद्र सिंह की 26 वर्षीय बेटी कनक लता रविवार की सुबह लगभग दस बजे बरामदा में अवैध असलहा 315 बोर से अपनी कनपटी से सटा फायर कर लिया इससे युवती की मौके पर मौत हो गयी। फायर की आवाज सुन कर परिवार के लोग पहुंचे तो युवती को घायल अवस्था मे देखा जब तक परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे तब तक युवती ने दम तोड दिया। पिता महेंद्र ने दूरभाष पर तत्काल पुलिस को सूचना दी।

मौके पहुंचे सीओ अरूण कुमार सिंह, थाना प्रभारी ओमवीर सिंह चैहान, एसआई प्रशांत सिंह, एसआई दिवाकर मिश्रा आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर कमरे से असलहा व असलहा मे लगा खोखा तथा सर से लग कर पार निकली बुलेट बरामद कर लिया तथा शव को जांच के लिये भेज दिया। वहीं जिला से फोरेंसिक टीम मौके पहुंच कर जांच पडताल कर नमूना लिया।

मृतक युवती के पिता ने थाने पर सूचना दी है कि बेटी है। लखनऊ मे पढती थी तथा सीतापुर मे रह कर कोंचिग करती थी। उसने बताया के होली त्योहार की तैयारियां भी कर रही थी उसने बताया बेटी के पास तमंचा कहा से पता नहीं है तथा उसने तंमचा से फायर कर आत्महत्या कर लिया। पिता ने बताया कि बेटी की शादी तय किया था जिसकी बारात 25 अप्रैल को आनी थी इससे पहले बेटी ने गोली मार ली। थाना प्रभारी ओमवीर सिंह चैहान ने बताया पिता की सूचना पर फौरी दर्ज कर जांच की जा रही है कि युवती के पास अवैध असलहा कहां से मिला।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं” महाकुंभ में बाबा ने राहगीर की कर दी कुटाई, वीडियो वायरल कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा