सीतापुर। मिश्रित/तेज रफ्तार और खराब सड़क की वजह से एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक खराब सड़क के कारण दो बाइकों में हुई भिड़ंत के बाद पीछे से आरही तेज रफ्तार मिनी बस अनियंत्रित होकर घायलों पर चढ़ गई जिससे हादसा और भयावह हो गया।
ग्राम हरसानी निवासी शिवा पुत्र शंकर लाल उम्र 12 वर्ष ग्राम वर्मी स्थित पार्क में टहलने के लिए गए थे वहां से वापस अपने घर को जा रहे थे वही आरती पत्नी रामनरेश निवासी ग्राम बेनीगंज जिला जनपद हरदोई उम्र 30 वर्ष अपने पति के साथ अपने मायके से ससुराल को जा रही थी जो कि गर्भवती थी,इनके पति रामनरेश गंभीर रूप से घायल हो गए यह हादसा करियाडीह के पास हुआ, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीछे से आ रही तेज रफ्तार मिनी बस उ प्र 30 ए टी 2322 आरती के ऊपर चढ़ गई जिससे मौके पर ही उसका प्रसव हो गया जबकि दूसरी बाइकों पर सवार सचिन पुत्र रामप्रकाश उम्र 15 वर्ष ग्राम हरसानी निवासी व शुभम पुत्र जगदीश उम्र 17 वर्ष ग्राम पिपरी,मानसी पुत्री लालू निवासी ग्राम बेनीगंज गंभीर रूप से घायल हो गई हैं
जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल को रेफर किया गया है पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया है परिजनों में काफी कोहराम मच गया है आरती का जो प्रसव हुआ उसका बच्चा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया व उनके पति गंभीर रूप से घायल रामनरेश को भी जिला अस्पताल रेफर किया गया है मौके पर को सुशील कुमार यादव दो थाने की फोर्स दिग्विजय पांडे कोतवाल नीमसार मिश्रिख कोतवाल जितेंद्र ओझा मौके पर शांति बनाए रखने के लिए मौजूद रहे तथा शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा चुका है।