सीतापुर: बंद किए गए रास्ते को लेकर नगर पंचायत ईओ ने चीनी मिल को जारी किया नोटिस

हरगांव(सीतापुर) कस्बे में स्थित चीनी मिल अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड के अधिशासी अध्यक्ष को नगर पंचायत के अधिशासी अध्यक्ष द्वारा सोमवार को दो नोटिसें दी गई हैं। एक नोटिस में मोहल्ला शुगर मिल से मराठा लाइन होते हुए नहर वाली सड़क से 28 लाइन जाने वाले मार्ग को दीवार उठाकर अवरुद्ध करना है इस मार्ग पर नगर पंचायत द्वारा इण्टरलाकिंग भी लगवाई गयी थी। इसके बावजूद मिल प्रबंधतंत्र द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए एक दीवार खड़ी कर उक्त रास्ता बंद कर दिया गया।

ज्ञात हो उक्त रास्ता मिल के स्थापना काल 1933-34 से चल रहा था जिससे होकर बच्चे, महिलाएं और श्रमिक आते जाते रहते थे छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से यह सबसे सुरक्षित एवं छोटा रास्ता है तथा दो वार्डों शुगर मिल वार्ड व दीपपुर वार्ड के लोग इससे प्रभावित हुए हैं। मराठा लाइन में एक हनुमान मंदिर है जिसमें भी लोग श्रद्धा के साथ इसी गेट से होकर आते जाते रहते हैं तथा लक्ष्मीनारायण मंदिर भी दर्शन के लिए लोग जाते हैं। लोगों की सुविधा के लिए गत वर्ष नगर पंचायत द्वारा इसी गेट व मार्ग पर लगभग सात लाख का इण्टरलाक भी लगवाया गया था। परंतु मिल प्रबंधतंत्र ने अचानक हठधर्मिता दिखाते हुए गेट के सामने एक दीवार खड़ी कर लोगों का आवागमन अवरुद्ध कर दिया।

इस संबंध में पीड़ितों ने सोमवार को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त गेट को अविलंब खुलवाने की मांग की थी।इस संबंध मे मंगलवार को अधिशासी अधिकारी अरविंद सिंह ने मिल के अधिशासी अध्यक्ष को आदेशित किया है कि तीन दिन के अंदर कार्यालय नगर पंचायत में स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें अन्यथा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्यवाई की जाएगी। दूसरी नोटिस में लखीमपुर सीतापुर मार्ग के किनारे पर अवैध रुप से 6-7 फिट की टीन शेड डालकर अतिक्रमण करने को लेकर है इसमें कहा गया है कि नोटिस प्राप्ति के तीन दिन के अंदर टीन शेड हटा लें अन्यथा नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाकर हर्जे खर्चे की वसूली की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें