सीतापुर। चौथे चरण में होने वाले सीतापुर लोकसभा से चुनाव लड़ने वालों के लिए नामांकन प्रक्रिया 18 अप्रैल गुरूवार से शुरू हो रही है। नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। नामांकन स्थल तक जाने के लिए बैरीकेटिंग कर दी गई है। नामांकन प्रक्रिया पूर्वाहन 11 बजे से शुरू होगी जो कि अपराहन 3 बजे तक चलेगी।
कहां होगा नामांकन नामांकन कक्ष कलेक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष संख्या 3 में बनाया गया है। नामांकन कक्ष के अंदर सिर्फ पांच लोगों की मौजूदगी ही रहेगी। इसके अलावा अगर कोई उम्मीदवार अंदर नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण कर रहा है और दूसरा उम्मीदवार आ गया है तो उसे बाहर ही रूकना पड़ेगा। जब अंदर वाला प्रत्याशी बाहर निकल जाएगा तब बाहर खड़ा दूसरा प्रत्याशी प्रवेश करेगा।
हर तरफ लगा दी बैरीकेटिंग
नामांकन स्थल पर भीड़ ना पहुंचे इसको लेकर आंख अस्पताल-लालबाग रोड पर मिलने वाली दोनों तरफ की गलियों को बैरीकैटिंग से बंद कर दिया गया है। प्रत्याशियांे के प्रवेश के लिए आंख अस्पताल तथा लालबाग चौराहा पर इंट्री गेट बनाए गए है। अगर एक ही दिन दो प्रत्याशी नामांकन करने के लिए आ रहे हैं तो एक प्रत्याशी को लालबाग चौराहा से प्रवेश दिया जाएगा जबकि दूसरे को आंख अस्पताल की तरफ से बनाए गए गेट से इट्री दी जाएगी।
किस प्रत्याशी के साथ होंगे कितने प्रस्ताव
आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रत्याशी के साथ में एक प्रस्तावक होगा तथा अन्य के लिए दस प्रस्तावक अनिवार्य है। प्रत्याशी भले ही लोकसभा क्षेत्र के बाहर का हो लेकिन उसके प्रस्तावक उसी लोकसभा क्षेत्र के होने अनिवार्य है जिससे वह चुनाव लड़ रहा है। सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को जमानत राशि के तौर पर 25 हजार तथा एससी/एसटी को 12500 रूप्या जमा करना होगा। नामांकन फार्म पर जो फोटो लगेंगे वह बिल्कुल सादे होंगे जिसमें हैट या चश्मा आदि ना लगा हो।
खुली रहेंगी नो इंट्री के अंदर की दुकानें
नामांकन स्थल पर जाने वाली आंख अस्पताल-लालबाग चौराहा मार्ग पर पड़ने वाली दुकानें खुली रहेंगी या बंद इसको लेकर अभी भी ऊहापोह की स्थित बनी हुई है। मंगलवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले जब व्यापारी डीएम कार्यालय पहुंचे थे तो उनका कहना था कि उन्हें तीन बजे तक दुकानें बंद रखने के लिए पुलिस ने कहा है।
उसके बाद ज बवह लोग डीएम से मिले तो उन्होंने दुकानों को खुली रखने के लिए कहा लेकिन भीड़ ना जमा करने की भी हिदायत दी। वहीं आज जब शहर कोतवाल से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से कोई निर्देश नहीं है। जैसा भी दुकानदार उचित समझे करे। वहीं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री शोभित टंडन ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार दुकानें खोली जाएंगी।