सिधौली-सीतापुर। एक दिन पूर्व सिधौली क्षेत्र के एक विद्यालय में छात्र की पिटाई करते हुए वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक सीतापुर के द्वारा उक्त अध्यापक पर कार्यवाही के निर्देश दिए। जिसके क्रम में सिधौली पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अध्यापक की गिरफ्तारी कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।
बताते चले कि दो माह पूर्व वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए सिधौली पुलिस द्वारा उक्त विद्यालय किशोरी बालिका विद्यालय (छाजन) के आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर पूछतांछ की। पूछतांछ में अभियुक्त अध्यापक ने जुर्म कबूल भी किया और आचार्य सतीश पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है।
इसी सम्बन्ध में सोमवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा विद्यालय पहुँचे और उपस्थित छात्रों से कुशल क्षेम लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्रों से वार्तालाप की गई। इस दौरान उन्हें विद्यालय अथवा बाहर किसी प्रकार की समस्या होने पर माता पिता व पुलिस को बेझिझक बताने के लिए कहा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को चॉकलेट्स ,मिस्ठान आदि वितरित किया और विद्यालय के समस्त स्टाफ को भविष्य में छात्रों के साथ दुर्व्यवहार न करने की हिदायत भी दी।