सीतापुर: सफाई कर्मचारी ने ब्लाक में की आत्मदाह की कोशिश

मिश्रिख-सीतापुर। मिश्रिख ब्लाक परिसर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सफाई कर्मचारी बेइज्जती से आहत होकर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। किसी तरह से वहां के कर्मचारियों ने उसे बचाया।

जानकारी के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नैमिषारण्य के चक्रतीर्थ पर आयोजित प्रशासन के योगा कार्यक्रम में मिश्रिख ब्लॉक के एक सफाई कर्मचारी के साथ खंड विकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह और सहायक विकास अधिकारी पंचायत ब्रेम कुमार द्वारा तीर्थ परिसर में बिखरे पड़े गद्दे और पॉलिथीन की थैलियां उठाने को लेकर सफाई कर्मचारियों से अभ्रदता की गई। मिश्रिख ब्लाक में कई वर्षों तक पूर्व में ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रह चुके महेंद्र कुमार का आरोप है

कि उक्त दोनों अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से उसे काफी अपमानित किया जिससे आहत होकर सफाई कर्मी महेंद्र ने प्रार्थना पत्र जिला पंचायत राज अधिकारी के नाम लिखकर उन्हें देने का प्रयास करने लगा तभी उन तक पहुंचने के पहले ब्लॉक के जिम्मेदारों ने छीना झपटी में उसका प्रार्थना पत्र ही फाड़ दिया जिसमें उसने आज दिन के दो बजे तक समस्या का निस्तारण न होने पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत के कार्यालय पर आत्मदाह कर लेने की बात लिखी थी।

इसी क्रम में नैमिष से मिश्रिख ब्लाक कार्यालय पहुंचे सफाई कर्मचारी महेंद्र ने समय लगभग 11.30 बजे खंड विकास कार्यालय के सामने अपने साथ लाई गई बोतल में भरा पेट्रोल अपने सर पर गिराकर पूरा शरीर भिगो लिया जिससे हाथ में पकड़ी गई माचिस भीग जाने के कारण जल नहीं सकी। तब तक ब्लॉक के पत्रवाहक पदुम बाजपेई ने झपटकर उसे पकड़ लिया हुड़दंग देखकर एडियो समाज कल्याण अमिताभ वर्मा भी मौके पर पहुंच गए और आत्मदाह का प्रयास करने वाले सफाई कर्मी को कार्यालय में लेकर चले गए। तब तक ब्लॉक के अन्य कर्मचारी और उसके सहयोगी अन्य कर्मचारी भी वहां पर पहुंच गए

इन लोगों ने समूचे घटनाक्रम की जानकारी आवास में मौजूद खंड विकास अधिकारी को भी दी लेकिन इस समाचार के लिखने तक वह अपने आवास से बाहर निकल कर नहीं आए थे एक पंचायत सचिव धीरेंद्र ने मौके पर पहुंचकर आहत सफाई कर्मचारी महेंद्र को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया और पता नहीं किस रणनीति के तहत आहत सफाई कर्मी को वीडियो के आवास में लेकर चले गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी