सीतापुर : फांसी लगाकर की आत्महत्या

तंबौर/सीतापुर। थाना क्षेत्र तंबौर के ग्राम कठूरा निवासी कंधई लाल पुत्र बदलू रैदास  घर के बगल में पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कंधई की माता की मृत्यु होने के बाद घर पर अकेले ही रहता था। जिससे परेशान रहता था जिसको लेकर घर के में बगल में पेड़ में लटककर आत्म हत्या कर ली । ग्रामीणों द्वारा जब देखा गया  तब इसकी  जानकारी बहन फूलमती पति मेडीलाल निवासी मूर्तपुर को सूचना दी । सूचना मिलते ही तुरन्त पहुँचकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में लिया ।

जब इस सम्बंध में बात की गई प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार पटेल से तो उन्होंने ने बताया कि सूचना मिलते  मौके पर पहुँच ।

खबरें और भी हैं...