सीतापुर। वर्ष 2018 के बाद एक बार फिर सीतापुर से सटे खैराबाद कस्बा में आंतकी व आवारा कुत्तों का आतंक फैल गया है। शनिवार को दो दर्जन से अधिक कस्बे के बच्चों को निशाना बनाकर उन्हें काट लिया। जिनका उपचार किया जा रहा है जिससे कस्बा में भय का माहौल बना हुआ है। बताते चलें कि सीतापुर से सटे थाना व कस्बा में आवारा कुत्तों का आतंक पूर्व में वर्ष 2018 में फैल चुका है।
तब कुत्तों ने कई बच्चों व बड़ों की गरदनों को काट कर को मौत के घाट तक उतार दिया था। जब मामला अधिक गर्म हुआ तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद सीतापुर आए थे। उसके बाद किसी तरह से कुत्तों को पकडा गया। इस घटना के बाद करीब पांच वर्ष तक मामला शांत रहा और फिर से कुत्तों का आतंक आ गया।
शनिवार को करीब दांे दर्जन से अधिक बच्चों को आवारा कुत्तों ने नोच डाला। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।