सीतापुर। थाना क्षेत्र मछरेहटा कस्बे में शनिवार की रात चोरों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र पर हाथ साफ किया और करीब डेढ़ लाख के कैश पर हाथ साफ किया। बताते चले कि ग्राम पंचायत ढकिया निवासी अम्बुज मछरेहटा में मिश्रिख रोड पर बैंक के पास ग्राहक सेवा केंद्र पर पैसों की जमा निकासी व मोबाइल बेचने का काम करते है। शनिवार की रात चोरों ने मछरेहटा निवासी सिकंदर के मकान के पीछे से सेंध लगा कर लाखो पर हाथ साफ किया।
दुकानदार अम्बुज के अनुसार जब वह सुबह अपनी दुकान पर करीब दस बजे पहुंचा तो देखा कि चोरों ने दुकान के पीछे से सेंध लगा कर चोरी की पीड़ित के अनुसार दुकान में पहले से डेढ़ लाख रुपये नकद रखे हुए थे फिलहाल पुलिस शिकायत के करीब एक घण्टे बाद पहुंची है और कोई जवाब नही दे पाई। इस वास्ते पीड़ित अम्बुज ने थाने में एक लिखित शिकायत दी है। इस विषय पर मछरेहटा थाना प्रभारी राज बहादुर ने बताया कि जांच प्रक्रिया चल रही है मामला सन्दिग्ध लग रहा है। अब देखना होगा कि मछरेहटा पुलिस कब तक मामले का खुलासा करेगी।