सीतापुर : तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी

  • शहर समेत जिले भर में कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई
  • भाजपा कार्यालय समेत शहर के कई स्थानों पर हुई आतिशाबाजी

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

सीतापुर। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को जनता ने दिये स्पष्ट बहुमत से भाजपाइयों में खुशी की लहर देखने को मिली। भाजपा कार्यालय से लेकर जिले भर के विभिन्न इलाकों में जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बंाट कर तथा पटाखा आदि दगाकर खुशी का इजहार किया।

भाजपा पार्टी कार्यालय पर अनेकों कार्यकर्ता पहुंचे। जहां पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी तथा आतिशबाजी का मिठाई बांटी। भाजपा पार्टी कार्यालय पर उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला, जिला मंत्री जया सिंह, उपाध्ण्यक्ष नैमिष रत्न तिवारी, शुभम पांडेय, जिला महाममंत्री विश्राम सागर राठौर तथा उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, मीडिया प्रभारी पवन सिंह समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।

वहीं स्पष्ट व प्रचंड जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी सीतापुर नगर टीम ने नगर अध्यक्ष आकाश बजरंगी के नेतृत्व में विजय जुलूस निकालकर नागरिकों में मिठाई बांट कर पटाखे चलाकर ढोल नगाड़े बजवाकर नाच गाकर सभी को बधाई देते हुए खुशियों का इजहार किया।

इस मौके पर महामंत्री देवेंद्र मिश्रा भोला, अवधेश कटियार दीपक शुक्ला, शशांक शेखर सिंह, कुसुम सिंह, जितेंद्र रस्तोगी, नागेंद्र वाल्मीकि, आलोक शुक्ला, संजय श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, उदित बाजपेई, शिवांशु मिश्रा देवेश गुप्ता, पल्ल्व गुप्ता, रवि रस्तोगी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसी तरह से जिले के बिसवां, सिधौली, रेउसा, महमूदाबाद, हरगांव, लहरपुर, मिश्रिख, महोली, रामकोट आदि विभिन्न इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में मिठाई बांटी तथा आतिशबाजी भी की।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन