संतोष मिश्र
नानपारा तहसील/बहराइच। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित लाकडाउन के बीच उप जिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरुण चंद्र ने आज बाबागंज कस्बे में पहुंचकर लाकडाउन की स्थिति का जायजा लिया तथा बैंक शाखा व कोटे की दुकानो का निरीक्षण भी किया। उप जिलाधिकारी नानपारा के निरीक्षण में बैंक व कोटे की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग सही नही मिली एक कोटे की दुकान पर ताला लटका मिला। उप जिलाधिकारी नानपारा व पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा ने बाबागंज स्थित ग्राम पंचायत सोरहिया के कोटेदार ओरीलाल गौतम की दुकान पर पहुंचे जहां पर राशन कार्ड धारकों की भीड़ दिखाई दी।
सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती हुई देख एसडीएम ने तत्काल उचित दर विक्रेता ओरीलाल गौतम को फटकार लगाई और सभी राशन कार्ड धारकों को गोले में बैठा कर राशन वितरित किए जाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में दोनों अधिकारियों ने बाबागंज स्थित इलाहाबाद बैंक का निरीक्षण किया। यहां भी सोशल डिस्टेंस स्थिति बदहाल मिली।
यहां पर भी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के निर्देश दिये गये। एसडीएम व सीओ नानपारा ने जमुनहा बाबागंज के कोटेदार मोहम्मद अहमद के दुकान का भी निरीक्षण किया। जहां पर दुकान पर ताला लटका मिला वहीं कार्डधारक कड़ी धूप मे कोटेदार का इंतजार करते मिले। सोशल डिस्टेंसिंग भी नही मिली। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कोटेदार तीन घंटे से गोदाम पर ताला लगाकर कहीं चले गए हैं। जिस पर उपजिलाधिकारी नानपारा ने फोन के द्वारा संबंधित पूर्ति निरीक्षक को उचित दर विक्रेता के विरुद्ध जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिया। दोनों अधिकारियों के इस निरीक्षण से उचित दर विक्रेताओं मे हड़कंप की स्थित बनी रही।